मेरठ ।मेयर सुनीता वर्मा और पूर्व विधायक योगेश वर्मा शनिवार को राजधानी लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सपा में शामिल होने की घोषणा करेंगे। वह पिछले कुछ दिनों से बसपा से निष्कासित हैं। अब वह साइकिल की सवारी करने जा रहे हैं। 16 जनवरी को लखनऊ में एक कार्यक्रम में उनके सपा में शामिल होने की घोषणा की जाएगी। इससे पूर्व वह अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ विचार विमर्श कर चुके हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि भाजपा छोड़कर किसी भी दल में जाएं तो वे उनके साथ रहेंगे। नगर निगम के 19 पार्षदों के भी उनके साथ सपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment