कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क



नोएडा, 15 जनवरी 2021। जनपद में शनिवार को छह स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन शुरू होगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी कर ली है। पहले दिन 600 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने की योजना है। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप मेरठ से गौतमबुद्ध नगर पहुंच गई थी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा छह स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आरंभ किया जा रहा है। 16 जनवरी को प्रथम दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) बिसरख एवं भंगेल, चाइल्ड पीजीआई सेक्टर 30 नोएडा, जिम्स कासना ग्रेटर नोएडा, शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा एवं कैलाश हॉस्पिटल सेक्टर 27 नोएडा में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिन्हित लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीनेशन का लाभ प्राप्त होगा। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य को पूर्ण मानकों के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए अधिकारी पूरी तरह सतर्कता बरत रहे हैं और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। शासन से भी व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रथम चरण के टीकाकरण का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे होगा, जो 5:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान प्रत्येक बूथ पर मेडिकल व पैरामेडिकल के सौ-सौ स्टाफ का वैक्सीनेशन किया जाएगा। पहले जनपद में आठ केन्द्रों पर 800 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना था लेकिन शासन के निर्देश पर आठ केन्द्रों की जगह छह और लाभार्थियों की संख्या 600 कर दी गयी है।
पीएम, सीएम देखेंगे सीधा प्रसारण
शनिवार को जिन छह बूथ पर वैक्सीनेशन होगा, वहां का लाइव प्रसारण प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देखेंगे। सभी बूथ पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। बिना पहचान पत्र के किसी लाभार्थी को बूथ पर नहीं जाने दिया जाएगा।     
टीकाकरण में यह रहेगी व्यवस्थाटीकाकरण में पूरी सावधानी बरती जाएगी। हर टीकाकरण केंद्र पर तीन कमरों की व्यवस्था की गई है। पहला कमरा वेटिंग रूम होगा। दूसरे कमरे में टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के बाद संबंधित व्यक्ति को तीसरे कमरे में तीस मिनट तक रुकना होगा, ताकि अगर कोई साइड इफेक्ट हो तो फौरी तौर पर उसका निदान किया जा सके। हालांकि, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। फिर भी पूरी तरह एहतियात बरती जाएगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पूरी तरह प्रशिक्षित किया जा चुका है।
 निर्धारित तापमान पर रखी गई वैक्सीन
वैक्सीन को निर्धारित तापमान यानि 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर रखा गया है। यह अभियान के रूप में चलेगा। अभियान को पोर्टल के जरिये  चलाया जाएगा। कहां और किस दिन कितने स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा, यह सब पोर्टल तय करेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts