कल प्रदेश के सीएम कृषि विवि में केन्द्रीय पुस्तकालय व कृषि प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

मेरठ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के 13 दिसम्बर को सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण आयुक्त मंडल मेरठ रितु माहेश्वरी ने किया। उन्होंने वहां जनसभा स्थल, केन्द्रीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया व प्रशासनिक तैयारियों तथा सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा.निर्देश अधिकारियो को दिये।

आयुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि  मुख्यमंत्री 13 दिसम्बर को सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगे तथा कृषि प्रदर्षनी का उद्घाटन करेंगे व केन्द्रीय पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।मुख्यमंत्री योजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण भी करेंगे।
जिलाधिकारी  के बालाजी ने बताया कि मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए वाटर पू्रफ टेन्टेज लगवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनसभा स्थल के समीप ही तीन दिवसीय कृषि प्रदर्षनी लगायी जायेगी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री जी करेंगे। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री विवि प्रांगण में 57400 वर्ग फीट में  23.75 करोड़ से बनायी गयी केन्द्रीय लाईब्रेरी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद  मुख्यमंत्री जी भाजपा क्षेत्रीय पार्टी कार्यालय मेरठ के कार्यक्रम को गौरवान्वित करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय लाईब्रेरी पूर्णतया वातानुकुलित है जिसमें 15 सैक्षन है। इस लाईब्रेरी में ऑटोमैटिक फायर अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे लगे है व रेन वॉटर हार्वेस्टिंग भी बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि यूजीसी के नियमों के अनुरूप केन्द्रीय लाईब्रेरी का निर्माण किया गया है। इसमें ई.लाईब्रेरी भी है तथा यहां ग्रुप डिस्कशन व सेमिनार आदि की व्यवस्था भी है।
इस अवसर पर  जिलाध्यक्ष भाजपा अनुज राठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, नगरायुक्त मनीष बंसल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गर्ब्याल, नगर मजिस्टे्रट एसके सिंह, एसीएम सुनीता सिंह, अपर नगरायुक्त श्रद्धा शांडिलयान, सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह, उप कुलपति कृषि विवि आरके मित्तल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts