शादी समारोह में शामिल थे सांसद और विधायक, चली दनादन गोलियां युवक की मौत


मेरठ। मेरठ में एक बार फिर हर्ष फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटने में युवक के सिर में गोली लगने से मौत हो गई। मामला सरधना क्षेत्र का है जहां अहमदाबाद गांव में एक प्रतिष्ठित परिवार के शादी समारोह के दौरान दनदन हवाई फायरिंग हुई। इसी बीच एक युवक के सिर में गोली जा लगी। गंभीर रूप से घायल युवक को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आज दोपहर को उसकी मौत हो गई है। पुलिस इस मामले को नजरअंदाज कर रही है। बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में सांसद संजीव बालियान और बुढ़ाना विधायक भी शामिल थे।
सरधना के अहमदाबाद गांव में गुरुवार रात को समरपाल की बेटी की शादी थी। शादी में सांसद संजीव बालियान और बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक भी पहुंचे हुए थे। इसी बीच में दनादन हर्ष फायरिंग शुरू हो गई। हर्ष फायरिंग के दौरान सिर में गोली लगने से सकौती टांडा का युवक मोनू पुत्र सतपाल घायल हुआ था। इसके बाद शुक्रवार दोपहर को मेडिकल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक मोनू मोदीपुरम में बनी कॉलोनी एटूजेड में किसी का गनर बताया जा रहा है। वहीं यह भी जानकारी है कि समरपाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के रिश्तेदार हैं।
पुलिस इस मामले से कर रही इन्कार
एक तरफ युवक की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है और दूसरी और सरधना पुलिस इस मामले को दबाने में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है। पुलिस इस मामले को अज्ञात मानकर चल रही है। ऐसा भी नहीं एक सांसद व एक विधायक विवाह समारोह में शामिल हो और पुलिस वहां पर शामिल न हो। यह बात किसी के भी गले नहीं उतर रही है।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts