मेरठ। उप कृषि निदेषक ब्रजेष चन्द्र ने बताया कि कृषि निदेषालय लखनऊ के द्वारा प्रेषित कार्ययोजना के क्रम में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत एग्रो क्लाईमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय किसान मेले (मेरठ व सहारनपुर मण्डल) का आयोजन दिनांक 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय मोेदीपुरम मेरठ में किया जायेगा। उन्होने बताया कि किसान मेले का उद्घाटन मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जायेगा। उन्होने बताया कि इसमें कृषि प्रदर्षनी लगायी जायेगी जिसमें 50 स्टाल होंगे।
उन्होने बताया कि कृषि एवं सम्बद्ध विभागो द्वारा कृषक हित में संचालित योजनाओं एवं देय सुविधाओं की जानकारी स्टाल के माध्यम से कृषको को उपलब्ध करायी जायेगी। कृषि निवेष व आधुनिक कृषि यंत्र निर्माता/विक्रेताओं द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्षन स्टाल के माध्यम से कृषको के समक्ष किया जायेगा। उन्होने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र, हस्तिनापुर, आईआईएफएसआर मोदीपुरम एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय मोेदीपुरम मेरठ के वैज्ञानिक नवीनतम कृषि तकनीकी की जानकारी कृषको को व्याख्यान एवं संवाद के माध्यम से तीनों दिवसो में उपलब्ध करायेंगे। कृषको की तकनीकी समस्याओ का समाधान भी उपस्थित अधिकारियों/कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किया जायेगा।
उन्होने संबंधित अधिकारियांे को तीनों दिनों के लिए अपने विभाग/संस्था के साथ-साथ अपने अधीन संचालित एनजीओ, स्वयं सहायता समूह व कृषक हित से जुडे अन्य संस्थाओं की स्टाल दिनांक 12 दिसम्बर सांय 05.00 बजे तक लगाकर कृषक हित में चलायी जा रही योजनाओं, देय सुविधाओं एवं उत्पादों की जानकारी उपस्थित कृषको को उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होने बताया कि स्टाल प्रथम आओ, प्रथम पाओ के आधार पर आवंटित की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts