बिहार, झारखंड से ट्रैक्टर चोरी कर मेरठ में बेचने का करते थे काम
By News Prahari -
इस दौरान पुलिस ने घेरकर मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी की। पकडे़ गए अभियुक्तों से भागे साथियों के बारे में भी पूछताछ की गई। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि यह ट्रैक्टर बिहार, झारखंण्ड, प0 बंगाल, मध्यप्रदेश से चोरी किये गये हैं। जिन्हे बेचने के लिये मेरठ लाया गया था। एक ट्रैक्टर भावनपुर होते हुए अब्दुल्ला पुर से राशना रोड से आने वाला है। मिली सूचना पर पुलिस टीम राशना रोड पर ट्रैक्टर आने का इन्तजार करने लगे थोड़ी देर बाद एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया पास आने पर रुकने का इशारा टार्च से किया तो चालक ने ट्रैक्टर चलता छोड़ पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और ट्रैक्टर से कूद कर भागने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया तो थोड़ी दूरी पर वह अभियुक्त गिर गया। जिसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment