उप गन्ना आयुक्त ने गन्ना भवन में गन्ना अधिकारियों व चीची मिलों के प्रधान प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक 


मेरठ।उप गन्ना आयुक्त, मेरठ राजेश मिश्र ने  बुधवार गन्ना भवन में मेरठ परिक्षेत्र के जिला गन्ना अधिकारियों व चीनी मिलों के अध्यासी/प्रधान प्रबन्धकों की समीक्षा बैठक ली। उप गन्ना आयुक्त ने चीनी मिलों को चेतावनी दी कि सुरक्षण के अनुसार शत-प्रतिशत गन्ना क्रय केन्द्रों का संचालन सुनिश्चित किया जाये बिना पूर्व सूचना के यदि कोई क्रय केन्द्र बन्द पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही सम्बन्धित चीनी मिल के खिलाफ की जायेगी। उन्हंोंने चीनी मिलों को गन्ना मूल्य भुगतान में टैगिग आदेश का शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि चीनी मिलें मासिक कोटा के अनुसार चीनी का विक्रय कर गन्ना मूल्य भुगतान करें। इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। 
उप गन्ना आयुक्त ने चीनी मिलों के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रत्येक गन्ना तौल केन्द्र पर विभागीय अधिकारियों व चीनी मिल के अधिकारियों के मोबाइल नम्बर प्रदर्शित करने वाला फ्लैक्स बोर्ड लगाये । उन्ंहोंने गन्ना कृषकों को गन्ने के तथा अन्य फसल अवशेष न जलाने के सम्बन्ध में जागरूक करने सम्बन्धित फ्लैक्स भी लगाने को भी निर्देशित किया । उप गन्ना आयुक्त ने चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को गन्ना अवशेष न जलाने के लिए कृषकों को जागरूक करने के लिए चीनी मिल क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालने के भी निर्देश दिये।  
उप गन्ना आयुक्त ने चीनी मिलों के प्रतिनिधियों से चीनी मिलों में स्थापित कन्ट्रोल रूम के नियमित संचालन व प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। साथ ही कन्ट्रोल रूम का नम्बर अनिवार्यत: गन्ना तौल केन्द्रों पर प्रदर्शित करने को कहा। साथ ही यह भी किया कि गन्ना केन्द्रों पर साफ सफाई, कृषकों के बैठने, पानी की व्यवस्था करने तथा अत्यधिक ठण्ड के दृष्टिगत अलाव की व्यवस्था करने को भी कहा । 
उप गन्ना आयुक्त ने जिला गन्ना अधिकारियों को गन्ना तौल केन्द्रों का औचक निरीक्षण टीम बनाकर तथा आई.जी.आर.एस. प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्वक तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला गन्ना अधिकारियों से कहा कि फार्म मशीनरी बैंक के अन्तर्गत गन्ना समितियों में उपलब्ध कृषि यंत्रों का गन्ना विकास परिषदों व सहकारी गन्ना विकास समितियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें। समितियों के कन्ट्रोल रूम का नियमित संचालन सुनिश्चित कराने के साथ प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के भी निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में जिला गन्ना अधिकारी, मेरठ, डा. दुष्यन्त कुमार, बुलन्दशहर डी.के.सैनी, हापुड निधि गुप्ता व चीनी मिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts