नाको ने सभी एआरटी सेंटरों पर भेजी दवाओं की खेप
मेरठ। एचआइवी मरीजों का इलाज नई दवा से होगी। यह डोज वायरस पर जहां ज्यादा असरकारी होगी। वहीं शरीर पर दुष्प्रभाव भी नगण्य होगा। नेशनल एड्स कंट्राेल सोसाइटी ने राज्य के एआरटी सेंटर पर दवाओं की नई खेप भेज दी है। राज्य के हर जनपद में आइसीटीसी सेंटर है। इन पर एचआइवी की मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध है। मेरठ जिले के एआरटी सेंटरों पर करीब 10 हजार मरीज पंजीकृत हैं। ऐसे में नेशनल एड्स कंट्राेल सोसाइटी (नाको) ने राज्य के सभी मरीजों का नई दवा से इलाज का फैसला किया। अब एआरटी सेंटर पर नई दवा का स्टॉक भेज दिया गया है। केजीएमयू में पंजीकृत पुराने एचआइवी के मरीजों को नवंबर में नई दवा पर शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं नए मरीजों को भी नई एंटीरेट्रो वायरल थेरेपी दी जाएगी। यह दवा मुफ्त है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment