भारतीय वूमंस क्रिकेटर लतिका कुमारी द्वारा फर्स्ट गेम सिटी एरिना अनुराधा मेमोरियल गर्ल्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट की शुरुआत
Meerut । किला रोड स्थित गेम सिटी एरिना में वूमेंस क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रथम गेम सिटी एरीना अनुराधा मेमोरियल गर्ल्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट 2020 का उद्घाटन भारतीय वूमंस क्रिकेटर लतिका कुमारी के द्वारा किया गया। ट्रस्ट के महाप्रबंधक व टूर्नामेंट के अध्यक्ष नलिन अग्रवाल ने बताया की यह टूर्नामेंट अनुराधा मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट के अंतर्गत कराया जा रहा है जो लड़कियों के क्रिकेट समुदाय से अनुरोध करते हैं कि वह इस सर्वोच्चता का उपयोग अपनी सर्वोच्च भावना से करें क्योंकि इस तरह के आयोजनों से उनकी प्रतिभा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का अवसर मिलेगा।
पहले दिन टूर्नामेंट में तीन मैच खेले गए। दो मैच दिन में खेला गया और एक मैच रात्रि में फ्लडलाइट की रोशनी में खेला गया।
पहला मैच गेम सिटी एरीना क्रिकेट एकेडमी और बरेली स्टार्स के बीच खेला गया। गेम सीटी एरीना ने बरेली स्टार्स को 6 विकेट से हरा दिया। गेम सिटी एरिना की तरफ से वर्णिका चौधरी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए वूमन ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर गेम सिटी एरीना क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बरेली स्टार्स ने अपने निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। बरेली स्टार की तरफ से सुरभि ने 68 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए। गेम सिटी एरिना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आशी ठाकुर ने 5 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट और जानवी चौधरी ने 3 ओवर में 9 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में गेम सीटी एरीना क्रिकेट एकेडमी ने 15.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। गेम सिटी एरीना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से वर्णिका ने 34 गेंदों में 43 रन और अनम राणा ने 30 गेंदों में 30 रन बनाए। बरेली स्टार्स की तरफ से दर्शना ठाकुर ने 3.1 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए।
वूमेन ऑफ द मैच वर्णिका चौधरी (गेम सीटी एरिना क्रिकेट एकेडमी) को टर्बो बैट और एथलेजर शर्ट से पुरस्कृत किया गया।
बेस्ट फीमेल बैट्समैन ऑफ द मैच सुरभि (बरेली स्टार्स) को टर्बो बैटिंग ग्लव्स से पुरस्कृत किया गया।
बेस्ट फीमेल बॉलर ऑफ द मैच जानवी चौधरी (गेम सीटी एरिना क्रिकेट एकेडमी) को टर्बो पावर ग्रिपर से पुरस्कृत किया गया।
बेस्ट फीमेल फिल्डर ऑफ द मैच प्रतिक्षा गोस्वामी (बरेली स्टार्स) को टर्बो एज़ीलिटी सेट से पुरस्कृत किया गया।
दूसरा मैच मन्नत स्पोर्ट्स राजस्थान और जीआईसी क्रिकेट एकेडमी मेरठ के बीच खेला गया। मन्नत स्पोर्ट्स राजस्थान ने जीआईसी क्रिकेट एकेडमी मेरठ को 9 विकेट से हरा दिया। मन्नत स्पोर्ट्स राजस्थान की तरफ से मंजू को उनके हरफनमौला खेल के लिए वूमन ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर जीआईसी क्रिकेट एकेडमी मेरठ के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीआईसी क्रिकेट एकेडमी 13.5 ओवर में 44 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जीआईसी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से काजल ने 11 गेंदों में 14 रन बनाए। मनाते स्पोर्ट्स राजस्थान की तरफ से मंजू ने 3.5 ओवर में 1 रन देकर दो विकेट और ओमीशा अरोड़ा ने 1 ओवर में 3 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में मन्नत स्पोर्ट्स ने 4.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। मनाते स्पोर्ट की तरफ से मंजू ने 12 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए।
वूमेन ऑफ द मैच मंजू (मन्नत स्पोर्ट्स राजस्थान) को टर्बो बैट और एथलेजर शर्ट से पुरस्कृत किया गया।
बेस्ट फीमेल बैट्समैन ऑफ द मैच काजल उपाध्याय (जीआईसी क्रिकेट अकैडमी मेरठ) को टर्बो बैटिंग ग्लव्स से पुरस्कृत किया गया।
बेस्ट फीमेल बॉलर ऑफ द मैच आमीषा अरोरा (मन्नत स्पोर्ट्स राजस्थान) को टर्बो पावर ग्रिपर से पुरस्कृत किया गया।
बेस्ट फीमेल फिल्डर ऑफ द मैच कशिश यादव (जीआईसी क्रिकेट अकैडमी मेरठ) को टर्बो एज़ीलिटी सेट से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर भारतीय वूमेंस क्रिकेटर लतिका कुमारी ट्रस्ट के मालिक डॉ एसी अग्रवाल नलिन अग्रवाल और मेघा अग्रवाल, मित्तल रबारी टर्बो बैंक के मालिक अजय मित्तल, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के मालिक योगेश मोहन गुप्ता, हंस रबर और एचआरएस ब्रांड के मालिक डीएल मकर वोडाफोन के मालिक विजय गोयल जसवंत राय के मालिक शैलेंद्र अग्रवाल ।
तीसरा मैच छाया कराना वूमेंस क्रिकेट एकेडमी मेरठ और शारदा इलेवन दिल्ली के बीच रात्रि में फ्लड लाइट की रोशनी में खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment