फ्लैट पर लहूलुहान मिले दोनों के शव
नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी के नौवें फ्लोर पर रहने वाले बिजनेसमैन दंपती के सिर पर मूर्ति से हमला कर हत्या कर दी गई। बुधवार दोपहर दोनों के शव फ्लैट के अंदर लहूलुहान अवस्था में मिले हैं।
विनय सहारनपुर के रहने वाले थे और उनकी पत्नी नेहा मेरठ की थी। 25 साल दोनों लोग ग़ाज़ियाबाद के सूर्यनगर रामप्रस्थ इलाके में भी रहे थे। बेटे की हत्या की सूचना मिलने पर उनके पिता पिता सोहन लाल और मां शाकुंतला भी सोसायटी पहुंच गई थीं।
बुजुर्ग दंपती फ्लैट में अकेले रहते थे और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आभूषण व ग्रॉसरी की दुकान करते थे। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है।
विनय गुप्ता के परिजन सहारनपुर के रायवाला बाजार में रामकृष्ण परमहंस मन्दिर के पास रहते हैं। यहां से उनके चचेरे भाई संदीप गुप्ता सहित अन्य लोग नोएडा रवाना हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment