बाल पकड़कर घसीटा, भीड़ ने बमुश्किल छुड़ाया
मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कॉलोनी में बुधवार दोपहर बाद दो युवक व दो युवतियां एक-दूसरे के साथ बीच सड़क पर भिड़ गए। दोनों युवक-युवतियां अलग-अलग वहां पहुंचे थे, जिनके बीच पहले सड़क किनारे किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई।
इसके बाद दोनों युवक व दोनों युवतियों के बीच आपस में जमकर मारपीट हो गई, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान दोनों युवतियों ने एक-दूसरे के बाल खींचकर जमकर एक-दूसरे को बीच सड़क पर भी घसीटा, जिन्हें आसपास के लोगों व दुकानदारों ने बमुश्किल छुड़ाते हुए अलग-अलग किया।
सूचना पर चौकी गांधी कॉलोनी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवक व दोनों युवतियां वहां से रफूचक्कर हो गए। इस संबंध में फिलहाल किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है।शहर से सटे गांव निवासी महिला ने बुधवार को पुलिस ऑफिस में शिकायती पत्र देकर बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसकी जमीन व मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने के फिराक में हैं।
इसके चलते आरोपियों द्वारा लंबे समय से महिला व उसके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है। पीड़िता के अनुसार कुछ दिन पूर्व उसने अपना मकान गांव की ही महिला को बेच दिया है, जिसे आरोपी कब्जा नहीं लेने दे रहे हैं। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment