मेरठ। ग्रामीण समाज विकास केंद्र लगातार समाजिक कार्यों के लिए प्रतिब्रद्ध है और लगातार कई सालों से बिना रुके महिलाओं, बच्चों और शिक्षा के लिए काम कर रही है। इसी क्रम में संस्था की सहयता से टीकाकरण का विरोध करने वाले परिवारों का ब्लॉक हस्तिनापुर के गांव कबरपुर, गढ़ी, हुमायूंपुर गांव में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण कराया गया। इस कार्य में संस्था के कॉर्डिनेटर अमित कुमार, एनीमिनेटर नीरज शर्मा और ऑफिस कॉर्डिनेटर राहुल सिंह का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने ना केवल इन परिवारों के घर जाकर इनको समझाया बल्कि स्वास्थ्य विभाग की टीम में एएनएम रीना सैनी, मंजू, रोमा और आशाओं में शुभलेश, पूनम, शालू, कमलेश, सुनीता शर्मा आदि का टीकाकरण में सहयोग भी किया। टीकाकरण के बताए महत्वः 1. टीकाकरण कराने से बच्चों के शरीर में रोगप्रतिरक्षण विकसित होता है और उनकी रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। 2. वैक्सीन से बच्चों में कई संक्रामक बीमारियों की वक्त रहते रोकथाम हो जाती है। टीकाकरण क्यों जरुरीः इन छह जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके लगाना सभी बच्चों के लिए जरुरी है। खसरा, टिटनस, पोलियो, क्षय रोग,गलघोंटू, काली खांसी और हेपेटाइटिस बी।
No comments:
Post a Comment