बच्चियों पर अपराध पर कही न कही समाज भी जिम्मेदार


मेरठ। एनएएस कॉलेज मेरठ की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा  मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि व वक्ता अनुभूति चौहान अध्यक्ष अरुणोदय संस्था, सदस्य महिला उत्पीड़न पश्चिमी क्षेत्र पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड रही।जिसका विषय था नारी सशक्तिकरण में महिला अधिकारों की भूमिका। इस विषय पर अनुभूति चौहान ने महिलाओं से संबंधित सभी समस्याओं और अधिकारों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराईं।
 अनुभूति चौहा ने हाथरस, बस्ती, बलरामपुर  आदि जगहों पर छोटी बच्चियों के साथ हुए वीभत्स घटनाओं पर बोलते हुए कहा की इसके लिए कहीं ना कहीं समाज के साथ परिवार भी जिम्मेदार है क्योंकि परिवार को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारे छोटे बच्चे कहा और किसके साथ हैं ।

इसके साथ ही साथ हमें अपने बच्चों का चाहे भी लड़के और लड़कियां उनका लालन.पालन समान रूप से करना चाहिए व इसके अतिरिक्त लड़कों में प्रारंभ से ही महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना जागृत करनी चाहिए । अनुभूति ने कहा कि  सब कुछ हमारे परिवार के संस्कारों पर निर्भर करता है जैसे हमारे परिवार के संस्कार होते है हमारा व्यवहार भी वैसा ही होता चला जाता है। बलात्कार संबंधी घटनाओं पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा की इसके लिए कठोर से कठोर दंड का प्रावधान होना चाहिए इस संदर्भ में सऊदी अरब आदि देशों का उदाहरण देते हुए कहा की वहां पर इस प्रकार के अपराध घटित होने पर अपराधी को तुरंत मौत की सजा दे दी जाती है जिसके कारण वहां इस प्रकार के अपराध न  के बराबर होते हैं। 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर वी पी राकेश ने कहा की महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ की स्थापना इसी उद्देश्य से की गई है जिसने बालिकाएं निसंकोच जाकर अपनी समस्याओं को शिक्षकों के साथ साझा कर सकें।इस अवसर पर डॉ देवेश चंद शर्मा, आरकेशर्मा, डॉ नवीन चंद गुप्ता,संदीप कुमारए डॉ कपिल गर्ग,डॉ मालती,डॉ ललिता यादव, डॉ सीमा शर्मा,डॉ मोनी वर्मा,अभिषेक भाटिया,   गौरव गर्ग, स्वयंसेवक सेविकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ पंकज शर्मा नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद मेरठ ने किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts