सरकार ने आमजन को दिया राशन की उचित मूल्य दर की सरकारी दुकानों के माध्यम से विद्युत बिल जमा करने का विकल्प. के बालाजी

०  1 नवम्बर से राशन एंजेसी पर जमा होंगे विद्युत बिल 

 
 मेरठ । प्रदेश सरकार आमजन की सहूलियत के दृृष्टिगत अनेको कल्याणकारी कदम उठा रही है, जिससे आमजन को सुविधा हो। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रंों में राशन की उचित मूल्य दर की सरकारी दुकान एफ पीएस में उपयोग में लायी जा रही ई.पॉस मशीन के माध्यम से विद्युत बिल जमा करने का विकल्प आमजन को दिया है। आगामी 1 नवम्बर 2020 से यह सुविधा औपचारिक तौर पर प्रारंभ हो जायेगी। वर्तमान में इसका प्रशिक्षण कोटेदारों को दिया जा रहा है।

कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में राशन की दुकानों में उपयोग में लायी जा रही ई.पॉस मषीन के प्रदर्षन को देखते हुये यह जानकारी जिलाधिकारी के0 बालाजी ने दी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुविधा प्रारंभ हो जाने से राषन की उचित मूल्य दर की सरकारी दुकान एफ पीएस के कोटेदारों की आमदनी में भी वृद्धि होगी। उन्होने बताया कि शहरी क्षेत्र में 0.40 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 0.25 प्रतिशत कमीशन उन्हें बिल पर दिया जायेगा। जिलाधिकारी के समक्ष ग्राम रहमापुर ब्लॉक हस्तिनापुर के कोटेदार तरूण पाल द्वारा ई.पॉस मशीन के माध्यम से विद्युत बिल जमा किये जाने की प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण दिया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में 537 व शहरी क्षेत्रों में 393 राशन की उचित मूल्य दर की सरकारी दुकाने एफ पीएस संचालित है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी राशन की दुकानों पर ई.पॉस मशीन के माध्यम से राशन वितरण कराया जा रहा है। इसी मशीन के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विद्युत उपभोंक्ता अपना विद्युत बिल जमा कर सकते है। इसके लिए कोटेदार को आर्मे इन्फोटेक के द्वारा दिये जा रहे कार्ड को रिचार्ज करना होगा।इस अवसर पर प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल अरविंद मल्लपा बंगारी, मुख्य अभियंता मेरठ विद्युत खंड एसबी यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts