मेरठ । करन पब्लिक स्कूल में चल रहे अरूण सिंह अन्ना इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गांधी बाग क्रिकेट एकेडमी बनाम करन पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाएगा। शनिवार को दोनो टीमों ने सेमीफाइनल मुकाबले में विरोधी टीमों को हरा कर फाईनल में जगह बनायी।
 दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गांधी बाग एकेडमी बनाम मसूरी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। गांधी बाग एकडेमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में सात विकेट गंवा कर १८१ रनों का स्कोर खडा किया। साहिल ने ४६ शानू ने ४० रन बनाये। निर्मित ने तीन निखिल अधाना ने दो विकेट प्राप्त किये। बैटिंग करने के लिये मैदान में उतरी मसूरी पब्लिक स्कूल की टीम १७.२ ओवर में १३१ रन पर ढेर हो गयी। कृष्णा ने ४५ जुनैद ने ३९ रन बनाये। तल्हा ने चार लकी ने दो विकेट प्राप्त किये। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया आज १२ से १४ साल के बीच फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सोमवार को सीनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts