50से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया
लक्ष्य निर्धारित करके ही शिक्षण कार्य करें छात्र-छात्राएं
मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित शुभकामना बैंकट हॉल में आयोजित नारी शक्ति सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए करीब दो दर्जन महिलाओं और ५० से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। वक्ताओं ने नारी शक्ति का सम्मान करने और बच्चों को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने की शिक्षा दी।
सुभारती विश्वविद्यालय, महामना मालवीय मिशन और ग्लोब मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में यह समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती वर्षा कौशिक ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उनके सम्मान, सुरक्षा और स्वाभिमान की रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है। मुख्य वक्ता इस्माइल नैशनल इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डा.मृदुला शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर पूरी मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। महामना मालवीय मिशन के महासचिव, पीवीवीएनएल के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता मुनीश कुमार ने पं. महामना मालवीय के जीवन से प्रेरणा लेते हुए बच्चों से आगे बढ़ने की अपील की। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि एवं इतिहासकार डा. किरण सिंह ने विद्यार्थियों को टाइम मैनेजमेंट, अनुशासन और चरित्र निर्माण की शिक्षा दी। लक्ष्य निर्धारित करके ही मेहनत करने की बात कही। जनहित इंटर कालेज श्यामपुर जट्ट के प्रधानाचार्य डा. जितेंद्र कुमार, बाल कल्याण समिति बागपत के सदस्य डा. कुलदीप त्यागी, गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य कंवलजीत सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह का संचालन विभूति रस्तोगी ने किया।
इन महिलाओं का हुआ सम्मान
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए डा. मोनिका पाल, संध्या शर्मा, पायल गर्ग, शुभांगिनी राजपूत, प्रिया शर्मा, यतिका पुंडीर, सहबा जमाल, डा. रुचि क्षोत्रिय, डा. सुचि क्षोत्रिय, बबीता गुप्ता, श्रुति रस्तौगी, अनीता उपाध्याय, गरिमा त्यागी आदि को सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment