लोग बढ़े तो चलेगी क्लोन ट्रेन
नई दिल्ली ।त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई मार्गों पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिस रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, उस पर स्पेशल ट्रेनों के अलावा क्लोन ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। रेलवे ने 30 नवंबर तक आनंद विहार-भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना जंक्शन होते जाएगी। एक अन्य ट्रेन 27 नवंबर तक नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली के बीच चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, सीवान, छपरा तथा हाजीपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
इसके अलावा नई दिल्ली-दरभंगा के बीच 26 नवंबर तक बरास्ता मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसी तरह नई दिल्ली-जयनगर के बीच स्पेशल ट्रेन मुसाफिरों की राह आसान करने के लिए चलेगी।
यह ट्रेन मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, पनियहवा, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी स्टेशन पर रुकेगी। नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल 29 नवंबर तक चलेगी तो रविवार से दिल्ली जंक्शन-सहरसा-दिल्ली जंक्शन द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल चलेगी।
इसके अलावा वाराणसी-जम्मूतवी-वाराणसी, दिल्ली जंक्शन-देहरादून-दिल्ली जंक्शन, लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ, दिल्ली जंक्शन-बठिंडा-दिल्ली जंक्शन, श्रीगंगानगर-दिल्ली जंक्शन-श्रीगंगानगर स्पेशल, अजमेर-अमृतसर-अजमेर, जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी यात्रियों की राह आसान कर रही है।
No comments:
Post a Comment