पैसे नहीं देने पर मां का सिर धड़ से किया अलग, फिर कटी गर्दन लेकर भागा

 

हैदराबाद । तेलंगाना में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी है। दरअसल, यहां एक बेटा शराब के लिए मां के पैसे देने से इनकार करने पर हैवान बन गया और उसने मां का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद कटा हुआ सिर लेकर भाग गया। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। 
पुलिस ने बताया कि मृतका की उम्र ६५ वर्ष है। यह घटना तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले के एक गांव में शनिवार तड़के हुई। उन्होंने बताया कि ४५ वर्षीय आरोपी व्यक्ति को दोपहर में एक टैंक के पास पकड़ा गया और झाड़ियों में छिपा कर रखा हुआ कटा हुआ सिर भी बरामद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी के बड़े भाई की शिकायत पर इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है।  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts