प्रदेश के सभी जिले में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा
मेरठ। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा 2020-21 तथा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति योजना परीक्षा 2021-22 आगामी 13 दिसम्बर को प्रदेश के सभी जनपदों के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी । दोनों परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है। ऑनलाइन आवेदन करने तथा दोनों परीक्षाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी पर उपलब्ध है। परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागी टोल फ्री नंबर 1800 180 5311 पर भी संपर्क कर सकते है। उक्त जानकारी राजकीय कालेज में बनाये गये मंडलीय मनोवैज्ञानिक केन्द्र डा महेन्द्र प्रताप सिंह के प्रभारी प्रवक्ता डा मनीषा तेवतिया ने दी। उन्होंने बताया परीक्षा कक्षा 8 और व कक्षा 10 छात्र छात्राए भाग ले सक गें। उन्होंने बताया मंडल से 1500 छात्र छात्राओं का चयन किया जाएगा। उन्होने बताया कोविड-19 के चलते मंडल के अंन्तर्गत आने वाले सभी जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस बार अधिक सैटर बनाये गये है। उन्होंने बताया परीक्षा को पास करने वाले छात्र छात्राओं को प्रति माह 1250 प्रति माह कक्षा 11 व 12 तक छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी। यूजी व पीजी के लिये 2000 रूपये प्रति माह छात्र वृत्ति दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment