मेरठ। थाना सरूरपुर थाना क्षेत्र के जसड सुल्तान नगर गांव में मंगलवार की रात को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों मे संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष से महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी.डंडे चले मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएससी में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जसड निवासी विनोद के यहां बंटी पुत्र रिशिपाल का काफी दिनों से आना जाना था जिसको लेकर बंटी के परिवार के लोग विनोद के परिवार से रंजिश रखते थे। देर रात को बंटी का भाई विकास अपने परिजनों के साथ हाथों में लाठी डंडे लेकर विनोद के मकान पर पहुंचकर गाली.गलौज करने लगा इसी बीच दोनों पक्षों के बीच में जमकर लाठी.डंडे चले इस दौरान दोनों ओर से पथराव भी किया गया जिसमें एक पक्ष से विनोद व मनोज तथा एक महिला मीनाक्षी घायल हो गई। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में उपचार कराया जहां मनोज की हालत गंभीर होने पर उसको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं विकास पक्ष के लोग मौके से फ रार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं आई है तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । घायलों को अस्पताल में उपचार कराया गया है।
No comments:
Post a Comment