आशा-एएनएम से पूछें आपके घर के पास कहां लगेंगे टीके : डीआईओ


-    तीन माह तक हर सोमवार चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान


 



गाजियाबाद,31 अक्टूबर, 2020। कोविड-१९ के चलते हुए लॉकडाउन में टीकाकरण से छूटे बच्चों और  गर्भवती महिलाओं के लिए त्रैमासिक विशेष टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. विश्राम सिंह ने बताया कि पूरे जनपद में नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह में यह अभियान हर सोमवार को चलेगा। १५ अक्टूबर तक आशा और एएनएम ने घर-घर जाकर टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को तलाश किया। पूरे जनपद में ऐसी 7929 गर्भवती महिलाएं और 7261 बच्चे चिन्हित किए गए। स्वास्थ्य विभाग पूरे जनपद में सत्र आयोजित कर इनका टीकाकरण करेगा। आपके घर के पास कहां टीके लगेंगे, इसकी जानकारी स्थानीय आशा और एएनएम से संपर्क करें और निशुल्क टीकाकरण कराएं।
डा. सिंह ने बताया टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लान तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि टीकाकरण से छूटे बच्चों और महिलाओं को उनके घर के पास ही टीकाकरण कराने की सुविधा मिल सके। 2 नवंबर को विशेष टीकाकरण अभियान का पहला सत्र आयोजित होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया इस विशेष अभियान के दौरान बीसीजी, ओरल पोलियो, इंजेक्टेबल पोलियो, पेंटा, पीसीबी, एमआर और डीपीटी के टीके लगेंगे। बता दें कि कोविड-19 के चलते मार्च में ही टीकाकरण अभियान रोक दिया गया था। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मई के प्रथम सप्ताह से फिर टीकाकरण शुरू हो गया। 
परिवार कल्याण महानिदेशक के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान टीकाकरण से छूटे बच्चों व महिलाओं का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान गाजियाबाद जनपद में 7929 गर्भवती महिलाएं व 7261 बच्चों का टीकाकरण नहीं होना पाया गया। इनका टीकाकरण 2 नवम्बर से शुरू किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आशा और एएनएम टीकाकरण करेंगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts