8सौ से अधिक वाहनों पर कर चुके हाथ साफ
 मेरठ। रविवार को मेरठ पुलिस को भारी सफलता मिली जब दो थाना क्षेत्रों की पुलिस ने आधा दर्जन वाहनों को पकडने के साथ उनसे चोरी किये एक दर्जन से अधिक वाहनों को बरामद किया है। पक डे गये वाहन चोर अभी तक ८ वाहनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश करने में जुटी हैं।
 टीपी नगर पुलिस ने तीन वाहनों को चोरों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम नरेश उर्फ अजय पुत्र वेदू निवासी जैनपुर  , आकाश उर्फ जंगली पुत्र सुरेश काशीराम कालोनी, टिंकू पुत्र महेन्द्र निवासी जाहिदपुर बताया पुलिस ने इनके पास से दो बाइक व चार स्कूटी को बरामद किया।  पकडे गये वाहनों ने बताया अभी तक वह ४०० से ५०० वाहनों को चोरी की चुके है। वही नौंचंदी पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात वाहनों को बरामद किया है। पकडे गयेवाहन चोरों ने अपने नाम मुज्मबि ल उर्फ भूरा निवासी सौफीपुर, शुऐब पुत्र अयुब सौफीपुर, मोहसिन निवासी जली कोठी बताया। पकडे गये अभियुक्त अभी तक ३५० से अधिक वाहनों पर हाथ साफ कर चुके है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts