मेरठ।करन पब्लिक स्कूल में चल रहे 11 वे अरूण सिंह अन्ना इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गये मैच में मसूरी पब्लिक स्कूल ने जेएमएस स्कूल हापुड को हरा कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टॉस मसूरी पब्लिक स्कूल ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 167 रनों का स्कोर खडा किया। प्रवेश चौधरी ने 66 प्रमोद ने 25 रन बनाये। अविनाश ने पांच विकेट प्राप्त किये। बैटिंग करने के लिये जेएमएस वर्ल्ड स्कूल की टीम 19.1 ओवर में 150 रनों को ढेर हो गयी। अभिषेक ने 44 रन बनाये। जुनैद ने 39 रन बनाये। अब्दुल वहाब ने तीन खुशी व कार्तिकेय ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। मैन ऑफ मैच का पुरस्कार प्रवेश चौधरी को दिया गया। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया सोमवार केा दो मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment