मेरठ। कोविड के चलते पिछले सात माह से बंद चल रहे शहर के यूपी बोर्ड व पब्लिक आज से खुल रहे है। पब्लिक स्कूलों व यूपी बोर्ड के स्कूलों ने बकायदा इसके लिये तैयारी पूरी की ली है। वहीं यूपी बोर्ड के शिक्षा निदेश माध्यमिक की ओर से दिशा निर्देश जारी किये गये है। कोविड को देखते हुए अभी केवल कक्षा नौ से १२ तक के छात्रों को स्कूलों में बुलाया जाएगा। इसके लिये अभिभावकों की अनुमति लेनी आवश्यक है। स्कूलों में दो पालिया चलेगी। आज से शहर के दो पालियों में यूपी बोर्ड के स्कूल संचालित होंगे। सुबह आठ बजकर 50 मिनट स्कूल खुलेंगे। तीन बजकर 30 मिनट तक स्कूल बंद किया जाएगा। इसमें पहली पाली में सुबह 8.50 बजे से 11.50 बजे तक कक्षा नौंवी से 10 वीं तक के छात्र आएंगे। दूसरी पाली में दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक कक्षा 11वीं से 12वीं तक के बच्चों की कक्षाएं चलेंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक जिविनि की ओर से सभी यूपी बोर्ड के स्कूलों को निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही कोविड को देखते हुए आवश्यक सावधानी भी बरतने के लिए कहा गया है। वही सीबीएसई व आईसीएसई के कुछस्कूल आज से खुल रहे है। सीबीएसई कीओर से कोविड-१९ को देखते हुए दिशा निर्देश जारी किया गया है। स्कूलों में दो शिफ्टों में चलेगी। कक्षा छूटने के बाद क्लास को सैनिटाईज किया जाएगा। सीटों के बीच की दो बनायी जाएगी। पब्लिक स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज के माध्यम से बच्चों को स्कूलो में आने के लिये अनुमति पत्र देना होगा। स्कूलों की ओर से कोविड को देखते हुए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
No comments:
Post a Comment