कार्यकर्त्ता को रात को फोन करने पर धमकाया गया 

 

पीलीभीत । सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेता अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में है और एक के बाद एक विवादित बयान सामने आ रहे है। इस बार पीलीभीत के सांसद औऱ बीजेपी के फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी का बयान चर्चाओं का विषय बन गया है और आलोचकों के निशाने पर आ गए है।
दरअसल वाट्सअप पर वायरल ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा कि यह ऑडियो पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी का है जिसमें एक कार्यकर्ता मदद के लिए वरुण गांधी के पास रात में 9 बजे फोन करता है और अपनी परेशानी बताने की कोशिश करता है जिसके फोन करने पर सांसद महोदय अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता पर भड़क गए और रात में मदद मांग रहे कार्यकर्ता से फोन पर कहा कि तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं मैं जो रात को काम करुंगा । जो भी जरुरी काम है उसके लिए सुबह फोन कीजिए। 
वायरल ऑडियो के मुताबिक कार्यकर्ता ने फिर से सांसद महोदय को बताने की कोशिश की कि भैय्या जरुरी काम था तो इसलिए फोन किया, इसके बाद भी वरुण गांधी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आपके बाप का नौकर तो नहीं हूं जो रात 12 बजे मैं बात करु,तो आई एम सॉरी ये कोई समय है मुझे फोन करने काण्ण्आप सुबह फोन कीजिएगा-आपको बता दें कि बीजेपी के इस फायर ब्रांड नेता के बिगड़े बोल का ऑडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts