थाने मे एंबूलेस के चालक ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज करायी रिपोर्ट 

 

मुजफ्फरनगर। कोरोना से पीडित पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिये ले  जाना स्वास्थ्य कर्मियों को कष्टïदायक बनता जा रहा है। सोमवार को मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर के पास  एक कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को जिला महिला चिकित्सालय से बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज लेकर जा रही एम्बुलेंस के चालक व परिचालक के साथ तीन लोगों ने मारपीट की और कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज को अपने साथ ले गए।
जानसठ रोड मुजफ्फरनगर निवासी एक महिला कोरोना पोजेटिव पाई गई थी जिसे महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। देर शाम वह बेगराजपुर मेडिकल के लिए रेफर की गई थी जिसे एंबुलेंस के जरिए बेगराजपुर मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था।जब वह हाईवे पर जड़ौदा  के समीप पहुंची तो महिला ने उल्टी करने का बहाना बनाकर एंबुलेंस रुकवा ली।तभी 3 व्यक्तियों ने आकर एंबुलेंस चालक व परिचालक के साथ मारपीट कर महिला को एंबुलेंस से उतार कर अपने साथ ले गए।मारपीट के दौरान व्यक्तियों के द्वारा एम्बुलेन्स पायलट का मोबाइल तोड़ एम्बुलेंस का फ्रंट का ग्लास भी तोड़ डाला।एम्बुलेंस चालक के द्वारा घटना की सूचना डायल 112 को दी गयी जिसके पश्चात घटनास्थल पर 112 की टीम पहुंची। घटना के संबंध में पीड़ित एम्बुलेन्स चालक ने थाना मंसूरपुर पर अभियुक्तों पर कार्यवाही को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts