मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में डांस टीचर की इस कारण गोली मारकर हत्या कर दी । डांस टीचर ने एक युवक की बहन पर अश्लील कमेंट किया।   शव को नया मुरादाबाद स्थित जंगल में फेंक दिया। डांस टीचर 14 अक्टूबर से लापता था। पुलिस ने तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। पूछताछ में बताया कि मृतक डांस टीचर एक आरोपी की बहन के खिलाफ अश्लील कमेंट करता था। इसी से नाराज होकर उसने अपने दोस्तों के साथ हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। 
गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया आकाश पुत्र किशनलाल ;24द्ध मझोला थाना क्षेत्र के प्रीति विहार दुर्गा कालोनी का रहने वाला था। वह सेंट मीरा अकादमी में डांस टीचर था। परिवार में पिता किशनलाल के अलावा मां शकुंतला देवीए भाई लोकेश, संजय, विकास, पवन व विक्की हैं। आकाश सबसे छोटा था। आकाश के बड़े भाई संजय के मुताबिक 14 अक्टूबर की सुबह किसी का फोन आया था। इसके बाद भाई घर से चला गया। देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो तलाश शुरू की। कहीं कोई जानकारी नहीं लगने पर मझोला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शक के आधार पर पुलिस को आकाश के दोस्तों के नाम बताए।
पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों की निशानदेही पर नया मुरादाबाद के सेक्टर दस के जंगल से भाई का शव बरामद हो गया। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त भाई के रूप में की। उसके गोली मारी गई थी। पुलिस ने प्रीति विहार कालोनी के रहने वाले राजीव कुमार, अजय भारद्वाज व वरुण भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर घटना का खुलासा किया। पूछताछ में अजय ने खुलासा किया कि आकाश उसकी बहन के खिलाफ अश्लील कमेंट करता था। इसी के परेशान होकर योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या की। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts