सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन
मेरठ। सात माह के बाद सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन किया गया। एक लंबे इंतजार के बाद स्कूल आकर सभी बच्चों तथा शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
स्कूल खुलने पर कोविड .19 के लिए सभी प्रकार की सावधानियों का ध्यान रखा गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया गया। सभी छात्राओं और शिक्षिकाओं ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। प्रात: स्कूल आने पर सभी बच्चों की थर्मल स्कैनिंग और सैनेटाइज़ किया गया। स्कूल आने वाली सभी छात्राएं अपने अभिभावक अनुमति पत्र साथ लाई थी। कक्षा के दौरान सभी छात्राओं को समय . समय पर सैनेटाइज़ कराया गया। प्रधानाचार्य नाज़िश जमाली एवं उप प्रधानाचार्या पारोमिता दास उकिल ने सभी छात्राओं को कोविड . 19 के प्रति जागरूक करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। पहले दिन छात्र छात्राओं को कोविड के प्रति जागरूक किया गया।
No comments:
Post a Comment