जिलाधिकारी ने की जनपदीय विकास कार्यों की समीक्षा
पात्रों का मिलें योजनाओं का लाभए कोई पात्र न रहें योजनाओ के लाभ से वंचित.केबालाजी


मेरठ। विकास भवन सभागार में जनपदीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि कोई भी पात्र सरकारी योजनाओं के लाभ लेने से वंचित न रहे तथा योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले यह सुनिष्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग व कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराकर जनउपयोगी बनाये तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखें। उन्होने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की धीमी प्रगति पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।

जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करें। उन्होने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य अनारंभ न रहे। उन्होने निर्मित सामुदायिक शौचालयों की जियो टैगिंग पूर्ण कराने के निर्देष दिये तथा शादी अनुदान योजनान्तर्गत लंबित प्रकरणो का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिये। उन्होने प्राथमिक विद्यालयों में इंटर लॉकिंग का कार्य प्राथमिकता पर कराने के लिए निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में 65 विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है इसलिए सभी नगर पंचायत व खंड विकास के अधिकारी लक्ष्य अनुरूप पात्र जोडो का चयन करें। उन्होने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत 24 के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 1 पंचायत भवन का निर्माण होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि देष की तरक्की का रास्ता ग्रामों से होकर निकलता है। उन्होने शेष पंचायत भवनो का निर्माण प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिये।
सीडीओ ने बताया कि ग्रामों में 467 ग्राम पंचायतो में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य था जिसके क्रम में 430 पूर्ण करा लिये गये है। उन्होने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयों की जियो टैगिंग करायी जा रही है।
इस अवसर पर शादी अनुदान योजना, मनरेगा, तालाबो का निर्माण, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवनों का निर्माण, सिंचाई विभाग के कार्यों आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी व आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर पीडी डीआरडी, भानू प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी, डीपीआरओ आलोक सिन्हा, बीएसए सत्येन्द्र कुमार ढ़ाका, एडीओ, एबीएसए सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts