शोधगंगा पर आपको मिलेगा बहुत कुछ
 


मेरठ। ऐसे छात्र जो शोध और नई चीजें पढऩा चाहते हैं उनके लिए मौके कम नहीं है। शोध के पढऩे के इच्छुक हैं तो शोधगंगा के लिंक पर जाकर देश के कई विश्वविद्यालय के पीएचडी थिसिस को पढ़ सकते हैं। शोधगंगा पर देश के कई विश्वविद्यालय पीएचडी थीसिस डिजिटल फार्म में अपलोड की गई है।

चौधरी चरण सिंह विवि पीएचडी थीसिस पर अपलोड है। विश्वविद्यालय हर महीने एचडी सिस्को शोधगंगा पर अपलोड करता है। इसको शोधगंगा पर घर बैठे ऑनलाइन भी पढ़ा जा सकता है। छात्र विश्वविद्यालयों में हुए शोध को पढऩे के साथ-साथ उसका प्रिंट भी ले सकते हैं। शोधगंगा पर जो भी सर्च अपलोड है उसको मोबाइल पर भी पढ़ा जा सकता है। वर्ष 2016 के बीच के रिसर्च चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पीएचडी थीसिस शोधगंगा पर हैं।सीसीएसयू में पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ जमाल अहमद सिद्धकी ने बताया कि शोधगंगा पर पीएचडी की संख्या के हिसाब से विश्वविद्यालय का स्थान बेहतर है। शोधगंगा फार्मेट में रिसर्च तैयार की जाती है फिर ऑनलाइन उसको अपलोड कर दी जाती है। हर महीने शोधगंगा रिसर्च को अपलोड करने के बाद उसे शासन को भी भेजा जाता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts