पुलिस की छापेमारी में चलते मिले मिली कमेले, कटाने करने वाले मौके से हुए फरार
मेरठ । शहर बेशक कमेला बंद हो गया हो लेकिन लिसाडी गेट क्षेत्र में अभी मिनी कमलों पर पशुओ का अवैध कटान जारी है। लिसाड़ी गेट में डेरियों की आड़ में मीट कटान के अड्डे चलाए जा रहे थे। सूचना के बाद सीओ कोतवाली ने चार थानों की पुलिस और पीएसी आरएएफ के साथ दबिश दी, लेकिन छापेमारी की सूचना पुलिस ने ही लीक कर दी। इस दौरान सभी जगहों पर आरोपी ताले लगाकर फरार हो गए। पुलिस को मौके पर 20 जिंदा मवेशी और काफी कटा हुआ मीट बरामद हुआ। पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है।
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया नौचंदी, लिसाड़ी गेट, कोतवाली और देहली गेट थाना पुलिस के साथ हापुड़ अड्डे पर पहुंचे। यहां पर आरएएफ और पीएसी को भी बुलाया गया। इसके बाद लिसाड़ी गेट इलाके में अहमदनगर गली.1 में फिरोज के गोदाम पर छापा मारा। छापा लगते ही वहां हडकं मच गया। पुलिस को गोदाम बाहर से बंद मिला। पुलिस ताला तोड़कर अंदर घुसी तो यहां पर 15 जिंदा मवेशी और 20 से ज्यादा कटे हुए पशु मिले।
इसके बाद श्यामनगर में हाजी नन्हा और भूरा के गोदाम पर दबिश दी गई। यहां पर ताला लगा मिला, लेकिन अंदर मवेशी थी। पुलिस ने अंदर से पांच जिंदा मवेशी और 18 से ज्यादा कटे हुए पशु बरामद किए। इसके बाद सद्दीकनगर में भी कय्यूम के यहां दबिश दी गई। कुल मिलाकर सभी जगहों पर आरोपी फरार हो चुके थे। सभी ताला लगाकर निकल भागे थे। पुलिस की दबिश की सूचना कही से लीक कर दी गई। इस मामले में आला अधिकारियों को सूचना दी गई। प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। यह बात साफ हो चुकी है। शहर के कई इलाकों में पशुओं का अभी अवैध कटान जारी है। कमेले वाली सडक पर रोजाना पशुओं के मास से लधे वाहन आपको आसानी से दिखाई दे जाएग ऐसा भी नहीं पुलिस को कटान के बारे मे नहीं मालूम ।
No comments:
Post a Comment