संभल। जिले के हयातनगर थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या कर ली। सिपाही हयात नगर थाने की हयातनगर पुलिस चौकी पर मौजूद था। इसी दौरान कमरे में पिस्टल से गोली मारकर कर आत्महत्या ली। वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिसिया अमला मौके पर पहुंचा गया और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल अभी तक आत्महत्या की कोई वजह नहीं आ रही है सामने।
थाना हयातनगर थाने की हयात नगर की चौकी में बिनौर जनपद के चांदुर थाना क्षेत्र का रहने वाला अंकित कुमार बतौर सिपाही के पद पर तैनात था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिपाही अंकित कुमार को सरकारी पिस्टल मिली हुई थी। आज दोपहर मे वह चौकीे के भीतर गया और कमरे को भीतर से बंद कर लिया। इसके बार कमरे के अंदर से गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर साथी पुलिसकर्मी चौकी के भीतर की तरफ भागे । लेकिन कमरा अंदर से बंद होने के कारण वे उसे खोल नहीं पाए। दरवाजे के नीचे से बाहर खून आता देख मामला समझते देर नहीं लगी। सिपाही द्वारा आत्महत्या की जानकारी थाने को दी गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर सिपाही के शव केा बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी यमुना प्रसाद और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी थाना हयातनगर पहुंचे। सुसाइड की बजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts