- संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस ने क्षय रोगियों का हौसला बढ़ाया - डा. आरसी गुप्ता ने क्षय रोगियों को पोषण का महत्व बताया
गाजियाबाद, 21 अक्टूबर, 2020। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. जेपी श्रीवास्तव के आह्वान पर बुधवार को रोटरी क्लब गाजियाबाद नॉर्थ की ओर से अव्यस्क क्षय रोगियों को पोषण सहायता के रूप में प्रोटीन पाउडर के डिब्बे वितरित किए गये। संजय नगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नाबालिग क्षय रोगियों को फेस मॉस्क भी वितरित किए गए। इस मौके पर संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय तेवतिया और वरिष्ठ फिजीशियन डा. आरसी गुप्ता भी मौजूद रहे। डा. आरसी गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि क्षय रोगियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए बेहतर पोषण की जरूरत होती है। शासन की ओर से क्षय रोगियों को हर माह पांच सौ रुपए निक्षय पोषण योजना के तहत दिए जाते हैं। बता दें कि गत वर्ष सूबे की राज्यपाल ने विभिन्न संगठनों और संस्थाओं से अव्यस्क क्षय रोगियों को पोषण सहायता के लिए गोद लेने का आह्वान किया था, जिसके बाद जनपद में रोटरी क्लब की ओर से भी बच्चों को गोद लिया गया है। बुधवार को रोटरी क्लब की ओर से दी गई पोषण सहायता के लिए सीएमएस डा. संजय तेवतिया ने आभार जताया और भविष्य में भी सहयोग करते रहने का आह्वान किया। सीएमएस ने क्षय रोगियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें नियमित रूप से दवा खाने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों को समझाया कि टीबी का उपचार बीच में छोड़ना खतरनाक होता है और फिर दवाई असर करना बंद कर देती है। इसलिए नियमित रूप से दवा खाएं। केवल छह माह के नियमित उपचार से टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है।
No comments:
Post a Comment