नई दिल्ली । मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है। बीते 7-8 महीनों में, प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है और अधिक सुधार करना है। पीएम मोदी ने कहा कि जब तक सफलता पूरी न मिल जाए, लापरवाही नहीं करनी चाहिए, जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, हमें कोरोना से अपनी लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना है। बरसों बाद हम ऐसा होता देख रहे हैं कि मानवता को बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम हो रहा है। अनेक देश इसके लिए काम कर रहे हैं। हमारे देश के वैज्ञानिक भी वैक्सीन के लिए जी.जान से जुटे हैं। भारत में अभी कोरोना की कई वैक्सीन्स पर काम चल रहा है। इनमें से कुछ अडवान्स स्टेज पर हैं। कोरोना की वैक्सीन जब भी आएगी। वो जल्द से जल्द प्रत्येक भारतीय तक कैसे पहुंचे इसके लिए भी सरकार की तैयारी जारी है। एक.एक नागरिक तक वैक्सीन पहुंचे। इसके लिए तेजी से काम हो रहा है। थोड़ी सी लापरवाही हमारी गति को रोक सकती है:- पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि एक कठिन समय से निकलकर हम आगे बढ़ रहे हैं। थोड़ी सी लापरवाही हमारी गति को रोक सकती है, हमारी खुशियों को धूमिल कर सकती है। जीवन की जिम्मेदारियों को निभाना और सतर्कता ये दोनो साथ.साथ चलेंगे तभी जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। मैं आज मीडिया और सोशल मीडिया के साथियों से कहना चाहता हूं कि आप जागरूकता लाने के लिए इन नियमों का पालन करने के लिए जितना जन.जागरण अभियान करेंगे। ये आपकी तरफ से देश की बहुत बड़ी सेवा होगी। कई लोगों ने अब सावधानी बरतना बंद कर दिया प्रधानमंत्री ने कहा कि कई लोगों ने अब सावधानी बरतना बंद कर दिया है। ये ठीक नहीं है अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाहर निकल रहे है, तो आप अपने आप को, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं। चीन पर पीएम के पास आपको बताने के लिए कुछ नहीं:- राहुल गांधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी क्या बोलेंगे, इस तरह की चीजों की भविष्यवाणी करने की क्षमता नहीं है। मैं पीएम मोदी से सुनना चाहूंगा कि वह चीनी सैनिकों के बारे में क्या बोलेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि दुनिया में ऐसा कोई देश है, जो अपनी जमीन पर घुसपैठ पर चुप रहेगा, मैं चाहूंगा कि पीएम इस पर बताएं मैं आपको गारंटी देता हूं कि पीएम के पास आपको बताने के लिए कुछ नहीं है।
No comments:
Post a Comment