7 लाख रूपये लूटकर बदमाश पैदल हुए फरार


आगरा। सोमवार की सुबह दुस्साहसिक तरीके से बदमाशों ने शराब ठेके के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी और सात लाख रूपये का कैश लूटकर फरार हो गए। बदमाश कैश से भरा बैग् पैदल ही लेकर भागे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया  पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई गयी है। 
हाथरस के गुढ़ाइच निवासी 30 वर्षीय सोनू धूलियागंज निवासी विनोद यादव के नवलगंज स्थित शराब ठेके पर मैनेजर का काम देखता हैं। सोमवार सुबह शराब ठेके का कैश एक नीले रंग के बैग में रखकर वे ठेके से निकला था। वे पीठ पर बैग लटकाकर बाइक पर बैठे। इसी बीच उनके पीछे उन्हीं के गांव का रहने वाला शराब ठेके का कर्मचारी ओमप्रकाश बैठ गया। तभी सामने से एक बदमाश आकर खड़ा हो गया। नकाबपोश बदमाश ने उनके पेट के ऊपर गोली मार दी। मैनेजर सोनू से बैग लूटने के बाद वह तमंचा लहराते हुए पैदल ही बीएसए फैक्ट्री की ओर जाने वाले रोड पर भाग गया। स्थानीय लोगों ने पीछा करने की कोशिश की। लेकिन बदमाश ने उनकी ओर तमंचा तान दिया। इससे वे डर गए। शराब ठेके के सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है। शराब ठेके के कर्मचारियों और पुलिस ने सोनू को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस बदमाशों की तलाश करने में जटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।   बदमाश द्वारा लूटे गए बैग में सात लाख रुपये बताए जा रहे हैं। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की तस्वीर मिली है। इसके आधार पर तलाश की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts