पुलिस को धकियातें हुए जबरन गेट खुलवान कर अंदर घुसे किसान
मेरठ। ऊर्जा भवन महापंचायत करने पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की हुई। इस दौरान भाकियू के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और जबरन गेट खुलवाकर भीतर प्रवेश कर गए। ऊर्जा भवन के भीतर किसान दरी बिछाकर बैठ गए और महापंचायत शुरू कर दी। किसानों को देख बिजली अधिकारियों के हाथपाव फूल गए। इस दौरान काफी देर तक हंगामा व धक्कामुक्की हुई। विद्युत विभाग पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए पिछले कई दिनों से भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट 19 अक्तूबर को ऊर्जा भवन में महापंचायत की तैयारी कर रहा था। इसके लिए संगठन ने पिछले कई दिनों से किसानों से जनसंपर्क करते हुए अभियान चलाया।
सोमवार दोपहर तक सैकडों किसान ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर ऊर्जा भवन पहुंच कर एकत्र होने लगे। किसानों की संख्या को देखकर बिजली अफसरों के हाथ पांव फूल गए। ऊर्जा निगम अफसरों के निर्देश पर मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। किसान पदाधिकारियों और पुलिस के बीच काफी देर तक द्वार खुलवाने को लेकर नोकझोंक होती रही। किसान पदाधिकारी ट्रैक्टर ट्राली के साथ अंदर प्रवेश करने को लेकर अडिग हो गए।
काफी देर तक नोक.झोंक होने के बाद दोपहर सवा बजे द्वार को जबरन खोल दिया गया। डीजे, हुक्का,तिरपाल और भट्टी लेकर पूरी तैयारी के साथ पहुंचे किसान महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में पूरी तैयारी के साथ पहुंचे हैं। किसानों ने खाना बनाने के लिए भट्टी, तिरपाल, म्यूजिक सिस्टम, डीजे, हुक्का व माइक आदि के साथ ऊर्जा भवन में प्रवेश किया। मीडिया प्रभारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि दोपहर तीन बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर किसानों को महापंचायत में संबोधित करेंगे। मंडल अध्यक्ष पदम सिंह के नेतृत्व में किसान महापंचायत में कहा जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment