मेरठ ।मवाना में एक दंपति की कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके बाद सीएचसी से टीम दंपति को लेने मवाना शुगर मिल कॉलोनी गई तो दंपति ताला लगाकर घर से फरार हो गये। सीएचसी प्रभारी ने इस मामले की जानकारी एसडीएम व जिला प्रशासन को दे दी है और मवाना पुलिस को तहरीर दी है। उधर मवाना में शुक्रवार को ब्यूटी पार्लर व सैलून पर 115 नमूने लिए गए। सभी की जांच निगेटिव आई है।
सीएचसी प्रभारी डा. सतीश भास्कर व नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. देव ने बताया कि मवाना शुगर मिल कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त दंपति ने दो दिन पहले सीएचसी पर कोरोना जांच कराई थी। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह दंपति पहले मवाना मिल में नौकरी करते थे जो अब दोनों ही सेवानिवृत्त हो गए हैं। वर्तमान में भी मवाना मिल की कालोनी में रहते हैं। शुक्रवार को सीएचसी से उनको रिपोर्ट की जानकारी दी गई। डा. देव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को दंपति को लेने एम्बुलेंस कालोनी भेजी गई तो उनके मकान पर ताला लगा हुआ मिला। काफी तलाश करने के बाद वे नहीं मिले तो टीम ने आकर सीएचसी प्रभारी को बताया। सीएचसी प्रभारी ने इस मामले से उच्च अफसरों को अवगत कराया और पॉजिटिव दंपति के अपने घर पर ताला लगाकर भाग जाने के सम्बंध में तहरीर मवाना पुलिस को दी है। पुलिस ने सुकुमार और चंद्रकांता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts