डाकघर से कॉमन सर्विस सेंटर की तरह डीएल एवं वोटर आईडी बनवा पाएंगे आवेदक


मेरठ।
 वर्तमान समय में केन्द्र सरकार सभी योजनाओं को डाकघर से जोड़कर बना रही है। जिससे कि योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सकें। क्योंकि डाक विभाग शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से सीधे जुड़ा हुआ हैं। ऐसे में जल्द ही डाक विभाग में डाक, आधार कार्ड के साथ-साथ वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य प्रकार की ७६ योजनाएं संचालित होगी।

गांव तक खत पहुंचाने वाले डाक विभाग अब डिजिटलीकरण की तरफ से तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें पूर्व में डिजिटल तरीके से आईपीपीबी खाते खोले गए। आईपीपीबी खाते के अंतर्गल लॉकडाउन में लोगों को घर बैठै पैसे पहुंचाने में डाक विभाग ने सार्थक कार्य किया था। वहीं, इस माह जीवन प्रमाण-पत्र बनाने का कार्य भी डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है। कॉमन सर्विस सेंटर के अर्तगत ७६ नई योजनाएं नवंबर के तक शुरु होने के बाद आवेदकों को काफी राहत मिलेगी।
76 योजना के साथ-साथ शासन को करनी होगी उचित व्यवस्था
शासन जिस तरीके से डाक विभाग में योजना पर योजना ला रहा है। उस प्रकार शासन को डाक घर में व्यवस्था व स्टाफ की भी उचित व्यवस्था करनी होगी। क्योंकि अभी आधार कार्ड बनने में ही डाक विभाग में काफी लम्बी लाइने देखने को मिलती है। ऐसे में ७६ योजनाएं आने के बाद डाक विभाग में और भार बढ़ जाएगा।
जिससे अगर शासन द्वारा उचित व्यवस्था नहीं की गई तो आधार कार्ड की तरह अव्यवस्था देखने को मिल सकती हैं। बता दें कि डाकघर ने वर्तमान समय के साथ अपने आप को काफी अपडेट कर लिया है। जिससे कि अब जनता का आकर्षण डाक विभाग की तरफ और बढ़ रहा हैं। इस संबंध में मेरठ-मुजफ्फनगर प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने कहा कि जल्द ही ७६ योजनाओं का लाभ आवेदकों को मिल पाएगा। जिसमें ट्रेनिग प्रक्रिया चल रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts