कर रहा कश्मीर में ड्रोन से बमवर्षा की प्लानिंग
नई दिल्ली । पाकिस्तान की सेना ने जम्मू.कश्मीर में टारगेट पर हमले करने के लिए विस्फोटक से भरे ड्रोन के इस्तेमाल में उन आतंकी समूहों को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। ये कदम इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों से प्रेरित है। जिन्होंने इराक और सीरिया में सेना को निशाना बनाने के लिए व्यावसायिक रूप से उपलब्ध ड्रोन या क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल किया है।
खुफिया जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की इंटर.सर्विसेज इंटेलिजेंस ने छोटे बम हमलों को अंजाम देने के लिए सस्ते ड्रोन के इस्तेमाल में आईएस की सफलताओं की नकल करने पर विचार किया थाए न कि केवल निगरानी करना या हमलों के लिए लाइव फीड पर कब्जा करना भी इसमें शामिल है। इस साल अप्रैल में पंजाब प्रांत के तक्षशिला में लश्कर.ए.तैयबा और जैश.ए.मोहम्मद के कमांडरों के साथ बैठक में आईएसआई ने सबसे पहले अपनी योजना रखी। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली जिले में ब्रिगेड मुख्यालय में अगले महीने एक अनुवर्ती बैठक हुई।
इन बैठकों में जिन विकल्पों की खोज की गई थीए उनमें क्वाडकोप्टर का उपयोग था जो तीन किमी की सीमा तक हो सकता है और 5 किलो तक विस्फोटक ले जा सकता है। दुश्मन के ठिकानों पर कम मात्रा में गोला.बारूद ले जाने और गिराने के लिए ड्रोनों की धांधली की गई।
No comments:
Post a Comment