बचाव में आये भाभी व भतीजे को किया लहूलुहान
बुलंदशहर। बुलंदशहर में गांव रहमापुर स्यावली में सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे एक भाई ने दूसरे भाई के परिवार पर लोहे की राड से हमला कर दिया। हमले में भाई की मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी यानि हत्यारोपित की भाभी और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया गया है। सलेमपुर थाना पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है।
गांव रहमापुर स्यावली निवासी किशन के दो बेटे 38 वर्षीय पप्पू और 35 वर्षीय रिंकू है। दोनों बेटे राज मिस्त्री के पास मजदूरी करते हैं। दोनों शराब पीने के आदी है। दोनों अलग.अलग रहते हैं। बराबर मकान है। सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे दोनों ने अपने.अपने घर पर शराब पी। इसके बाद पप्पू और रिंकू के बीच में झगड़ा हो गया। पप्पू ने रिंकू को धक्का मार दिया। जिसके बाद रिंकू ने पास में पड़ी एक लोहे की राड से अपने भाई पप्पू पर हमला कर दिया। पप्पू के सिर में ताबड़तोड़ कई वार किए गए। पप्पू को बचाने के लिए उसकी 32 वर्षीय पत्नी और 12 साल का बेटा टीटू आए। रिंकू ने इन दोनों को भी राड से पीटकर लहूलुहान कर दिया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से रिंकू को वहां से हटाया। उसके बाद 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में पप्पू की मौत हो गई। जबकि मीना और टीटू को मेरठ रेफर किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। देर शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। सलेमपुर थाना प्रभारी प्रताप बालियान ने बताया कि मृतक के पिता किशन की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रहमापुर स्यावली गांव में दो भाई शराब के आदी है। रोजाना शराब पीते हैं। सोमवार की दोपहर भी शराब पीने के बाद दोनों में झगड़ा हुआ। एक भाई ने दूसरे भाई और उसकी पत्नी व बेटे पर हमला कर दिया। भाई की मौत हो गई। इसके अलावा दोनों के बीच कोई रंजिश नहीं है।
No comments:
Post a Comment