मेेरठ । दूसरे विकासखंड में स्कूल का सीए ऑडिट कराने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी जानी ने सात स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ऑडिट के नाम पर घूसखोरी के मामले में आगे जांच करते हुए पहले सहायक अध्यापक विनोद कुमार और इसके बाद दो अन्य शिक्षकों को भी निलंबित किया गया था। उसी कड़ी में खंड शिक्षा अधिकारी जानी ने सात स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दूसरे विकास क्षेत्र में ऑडिट कराने का जवाब दो मांगा है। नोटिस के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों से यह ऑडिट दूसरे विकास क्षेत्र में किसकी अनुमति से कराया गया है। उस आदेश की प्रति भी मांगी है। इसके साथ ही कहा गया है कि बिना अनुमति के अन्य विकास क्षेत्र में ऑडिट क्यों कराया गया, जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ की ओर से नौ सितंबर को हर विकास क्षेत्र में सीए ऑडिट करने के कार्यक्रम जारी किए गए थे। जिनके खिलाफ स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है उनमें प्राथमिक विद्यालय अमानुल्लापुर के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय सीवाल.दो के इंचार्ज अध्यापक धीर सिंह, प्राथमिक विद्यालय सतवाई के प्रधानाध्यापक चेतन सिंह, प्राथमिक विद्यालय मनसबगढ़ के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, प्राथमिक विद्यालय धूमि के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार,प्राथमिक विद्यालय ढडरा के प्रधानाध्यापक योगेंद्र सिंह और कंपोजिट विद्यालय सिसोला कला के इंचार्ज अध्यापक अनिल कुमार शामिल है। इन सभी से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण का जवाब कागजात के साथ देने को कहा गया है।
No comments:
Post a Comment