बागपत । बागपत में कुख्यात सुनील राठी के बाद रमाला थाना के हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र किरठल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस प्रशासन की टीम ने किरठल के रमाला टांडा रोड स्थित मकान पर कुर्की की कार्रवाई की। किरठल की करीब 59 लाख की संपत्ति को कुर्क किया गया है। सीओ बड़ौत आलोक कुमार के नेतृत्व छपरौली रमाला और दोघट थाने की पुलिस गुरुवार को किरठल के आवास पर पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने कुर्की की कार्रवाई का विरोध करते हुए नाराजगी जताई। पुलिस ने मकान सहित अन्य समान सील किया है।पुलिस एवं प्रशासन की टीम द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के पालन में कुख्यात गैंग सरगना धर्मेन्द्र किरठल के द्वारा अपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी गांव किरठल थाना रमाला में स्थित करीब 59 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14-1 के अन्तर्गत कुर्क किया गया है।पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र के खिलाफ 40 मुकदमे दर्ज हैं। सीओ ने बताया कि डीएम के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। जिले में इससे पहले कुख्यात सुनील राठी के घर की कुर्की हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment