वरिष्ठ संवाददाता

मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मोदीपुरम फेस वन के सामने बुधवार सुबह एक हादसा हो गया। टेंपू का पहिया बदलते समय एक ट्रक ने टेंपू चालक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि टेंपू चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है।
 दिल्ली करावल निवासी विजयपाल अपने टेंपो में सामान भरकर हरिद्वार जा रहा था। सुबह लगभग दस बजे पल्लवपुरम फेस वन के सामने पहुंचा तो उसके टेंपो में पंचर हो गया। जिसके लिए टेंपू चालक पहिया बदल रहा था। इसी दौरान एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टेंपू चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उधरए घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार टेंपू चालक हरिद्वार से दिल्ली जा रहा था। टेंपू के अंदर प्रेश व कुकर भरे हुए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts