मेरठ। जमीयत उलमा में जैदी नगर निवासी मुजीब उर रहमान को शहर सचिव बनाया गया है। उनकी नियुक्ति शहर अध्यक्ष नायब शहर काजी जैनुल राशिद्दीन व महामंत्री कारी सलमान कासमी ने की है। नायब शहर काजी ने बताया कि मुजीब तंजीम के हित में कार्य करेंगे। कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जो तंजीम के नियमों के विरूद्ध हो। इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान पउप्र के कार्यकारिणी सदस्य काजी शादाब, मुजाहिद अली, जैनब नकवी, जिया उर रहमान, बॉबी रहमान, हाजी इमरान सिद्दीकी आदि ने मुबारकबाद दी है।
No comments:
Post a Comment