अल्जाइमर्स.डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह के तहत जिला चिकित्सालय में संगोष्ठी आयोजित 


नोएडा। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. वीबी ढाका ने कहा कि किसी व्यक्ति की नियमित जीवन शैली में एकदम से बदलाव आना, शरीर में आलसपन बढऩाए लोगों से बात करने से कतराना, बीमारियों को नजरंदाज करना, दिन.समय भूल जाना, किसी पर भी बेवजह शक करना अल्जाइमर्स.डिमेंशिया के लक्षण हैं। इसलिए ऐसे लोगों ;बुजुर्गों, को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। बुजुर्गों को डिमेंशिया से बचाने के लिए जरूरी है कि परिवार के सभी सदस्य उनके प्रति अपनापन रखें। अकेलापन न महसूस होने दें, समय निकालकर उनसे बातें करें, उनकी बातों को नजरंदाज न करेंए बल्कि उनको ध्यान से सुनें। यदि किसी बुजुर्ग को छोटी.छोटी चीजें भूलने की शिकायत हो या फिर नींद आने में दिक्कत हो तो जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ में दिखाएंए,ताकि समय रहते उनको उस समस्या से छुटकारा दिलाया जा सके । डा. ढाका अल्जाइमर्स.डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह के तहत मंगलवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस बीमारी की रोकथाम के लिए उचित खानपान व रहन.सहन के प्रति सजग रहने की सलाह दी।
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा.भारत भूषण ने डिमेंशिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बीमारी के लक्षणों जैसे वृद्धावस्था में याददाश्त और सोचने समझने की कमी के बारे में बताया। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डा. संतराम ने कहा कि यह बीमारी मानसिक तनाव के कारण पैदा होती है। उन्होंने भूलने की इस बीमारी की एक वजह नशीले पदार्थों का सेवन भी बताया। उन्होंने कहा कि परिवारों में यह बीमारी बढ़ती जा रही है। बुजुर्गों को बीपी और शुगर की जांच नियमित रूप से करानी चाहिये। मनोचिकित्सक डा. तनूजा गुप्ता ने कहा कि नियमति योग व व्यायाम करने से डिमेंशिया से बचा जा सकता है। गोष्ठी में डा. एचएन लवानिया, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम की साइकेट्रिस्ट सोशल वर्कर डा.रजनी सूरी ने भी अल्जाइमर.डिमेंशिया और उससे बचने के उपाय बताए। गोष्ठी की अध्यक्षता डा. ढाका और डा. भारत भूषण ने संयुक्त रूप से की।
संगोष्ठी के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. वीबी ढाका व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. भारत भूषण ने दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र दिये। गौरतलब है कि मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जनपद में 21 से 27 सितंबर तक अल्जाइमर्स.डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।



 
 








No comments:

Post a Comment

Popular Posts