मेरठ। थाना नौंचदी के क्षेत्र के गढ  रोड स्थिम वर्धमान प्लाजा में बीती रात चोरों ने एक मोबाइल शोरूम में सेंध लगाते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ कर लिया । चोरी को पता आज सुबह चला जब लोगों ने दुकान के ताले टूटे देखा। पुलिस जांच

पडताल करने में जुटी है।
  सोहराबगेट निवासी निशांत अरोडा की गढ रोड नंदनी प्लाजा में  अरोडा मोबाईल शॉप केनाम से दुकान है बीती रात वह दुकान को बंद कर अपने घर चले गये। रात के समय चोरों ने दुकान का ताला तोड कर वहां से मोबाईल वअन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया। चोरी का पता सुबह चला जब लोगों ने दुकान का शटर उखडा हुआ देख नवीन को फोन पर जानकारी ।  शोरूम पर पहुंचने पर देखा सामान अस्त व्यस्त पडा हुआ था। नवीन ने तत्काल फोन पर 112 व नौचंदी थाने को फोन कर घटना की जानकारी दी।  इस दौरान व्यपारी भी एकत्र  हो गये। मौके पर एसओ नौंचदी ने अपने स्तर से जांच पडताल की । वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरें क ी जांचपडताल की। थाने में अज्ञाान के खिलाफ तहरीर दी गयी है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts