नोएडा । बुधवार की शाम को सेक्टर.59 स्थित जुबलिएंट कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई। आग कंपनी की दूसरी मंजिल पर लगी। मौके पर आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाडिय़ां आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। अग्निशमन अधिकारी कुंवर सिंह ने बताया कि सेक्टर.59 के सी.26 स्थित जुबलिएंट कंपनी के दूसरे माले पर बुधवार शाम को अचानक आग लग गई। इस कंपनी में दवाओं की रिसर्च और डेवलपमेंट का काम होता है।सूचना के बाद मौके पर आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाडिय़ां पहुंचीं और सबसे पहले सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला। अभी आग बुझाने का काम चल ही रहा है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाए जाने के बाद ही घटना के कारणों की जांच की जाएगी।
No comments:
Post a Comment