वरिष्ठ संवाददाता
 

मेरठ। थाना खरखौदा क्षेत्र के काशीराम कालोनी में बुधवार को एक फ्लैट  के कमरे में महिला संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलती मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच पडताल करने में जुटी है।
 उजमा पत्नी सलमान के एफ 188 काशीराम कॉलोनी में रहती थी जिसका पति सलमान अपने काम से बाहर गया था उसे दोपहर 2ण्30 बजे प?ोसियों द्वारा सूचना मिली कि उसकी पत्नी उसके घर में पंखे से फांसी लगाकर लटकी हुई है जिसे प?ोस के रहने वाले कुछ लोगो ने अस्पताल जगदंबा में ले जा कर भर्ती कराया प?ोसियों ने उस महिलाओं को एडमिट कराने के कुछ समय बाद उजमा के पति सलमान को फोन करके बताया की तुमारी पत्नी ने फांसी लगा ली है और घटना की सूचना पा कर तुरत सलमान अपने घर आया तो उसने बताया कि यह घटना आत्महत्या का प्रयास नहीं बल्कि इरादा कत्ल किया है  और वह तत्काल चौकी बिजली बंबा पहुंचा और पुलिस को सूचना दी और घटना की सारी जानकारी दी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची वह जगदंबा हॉस्पिटल पहुंच कर जानकारी लेकर जांच में जुटी परंतु देर रात उजमा की इलाज के दौरान मौत हो गई मृत्यु के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कोलिज भेजा ओर महिला की मौत की जानकारी जुटा ने में लगी है।

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts