3133 कोरोना संक्रमित से 2479 मरीज हुए ठीक वर्तमान में 547 रोगियों को किया जा रहा उपचार
मेरठ। कोरोना में स्वास्थ्य विभाग के खुशी बात यह है कि जिले में मृत्यु दर में आई कमी आयी है। जिले में अब तक 3133 संक्रमित मरीजों में से 2479मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके है। वर्तमान में 547संक्रमित रोगियों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। जिसमें संक्रमित रोगी के सम्पर्क मे आये लोगों की जांच घर-घर सर्वे कर की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार ने बताया कि जनपद मेरठ में वर्तमान में 6 कोविड फैसिलिटी कार्यरत है। जनपद मेरठ में प्रथम कोविड.19 धनात्मक केस 27 मार्च को अमरावती महाराष्ट्र से अपनी नजदीकी रिश्तेदारी में आये इकरामुल हुसैन थे। तब से दिनांक 21 अगस्त तक कुल 3133 कोविड-19 धनात्मक रोगी चिन्हित किये गये,जिनमें से 1359 इनडेक्स नये केस एवं 1774 रोगी इनडैक्स रोगी धनात्मक के संपर्की धनात्मक पाये गये। उन्होंने बताया कि 1240 बैड कोविड-19 धनात्मक रोगियों हेतु उपलब्ध है, जिसे आवश्यकता पडने पर 5590 बैड तक बढाया जा सकता है। जनपद में कोविड.19 धनात्मक रोगियों हेतु निजी चिकित्सालय की भी सुबिधा उपलब्ध है। वर्तमान में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप 106, रोगियों को होम आईसोलेशन की अनुमति दी गयी है। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त 2020 तक कुल 137907 व्यक्तियों की जॉच की जा चुकी है, जिनमें एण्टीजन के द्वारा. 75507, आरटीपीसीआर द्वारा. 61022 एवं ट्रूनॉट द्वारा. 1322 तथा सीबी नॉट द्वारा. 56 सैम्पल किये गये। उन्होंने बताया कि जनपद मेरठ में वर्तमान में 6 कोविड फैसिलिटी कार्यरत है। जिसमें से 02 एल.3, 03 एल.2 तथा 1 एल.1 की फैसिलिटी है। वर्तमान में जनपद में 1240 बैड कोविड.19 धनात्मक रोगियों हेतु उपलब्ध है, जिसे आवश्यकता पडने पर 5590 बैड तक बढाया जा सकता है। उपरोक्त सभी फैसिलिटी में कुल 115 आईसीयू बैड एवं 78 वैण्टीलेटर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड.19 धनात्मक रोगियो हेतु निजी चिकित्सालय की भी सुबिधा आनन्द हॉस्पीटल.100 बैड, सुभारती मेडिकल कॉलिज. 40 बैड तथा मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलिज में 20 बैड उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप 106, रोगियों को होम आईसोलेशन की अनुमति दी गयी है, जिसमें 71 रोगियों को होम आईसोलेशन पूर्ण हो चुका है।उन्होंने बताया कि जनपद में घर-घर सर्वे हेतु कुल 803 टीमों का गठन किया गया है, जो प्रत्येक कन्टेनमैन्ट क्षेत्र में घर-घर सर्वे करती है तथा लक्षणायुक्त पाये जाने वाले व्यक्तियों की कोविड जॉच की जाती है।
No comments:
Post a Comment