टीम के सदस्यों ने अलग-अलग स्थानों से प्रतिरोधक क्षमता को देखेन व एलिजा के सैंपल लिये 
सहारनपुर।  आईसीएमआर भारतीय आयुर्विज्ञज्ञन अनुसंधान परिषद एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की १६ सदस्यीय टीम शनिवार को सहानपुर पहुंची। जहंा टीम के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों से लोगों की प्रतिरोधक  क्षमता देखने व एलिजा टेस्ट के लिये सैपंल एकत्र किये। एकत्र किये गये सैंपल को राष्टï्रीय स्तर की प्रयोगशाला में जांच के लिये भेजा जाएगा। 
 इससे पूर्व टीम के सदस्यों ने सहारपुर पहुंचने के बाद सीएमओ -मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीएस सोढी से मुलाकात की। इसके बाद  जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश जैन, कोरोना सर्विलांस अधिकारी शिवांका गौड, डब्लूएचओ अधिकारी डा आनंद कुमार, चिकित्सा अधिकारी डा. आशीष से निर्देश प्राप्त कर वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एमपी सिंह चावला से मिली। फिर पब्लिक प्राइवेट को-आर्डिनेटर परविंदर यादव, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार, फार्मासिस्ट संदीप मौर्या से टीम के सदस्यों ने रायशुमारी की।
इन सभी के सहयोग से आईसीएमआर के डाक्टर विजय चौधरी के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने 10 टीमें बनाईं। जिले के दस अलग-अलग स्थानों पर जाकर कोरोना वायरस के प्रति जिला सहारनपुर के लोगो की प्रतिरोधक क्षमता देखने एवं एलिजा टेस्ट हेतु सेंपल एकत्र किए। इन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा।
बता दें कि तीन माह पूर्व भी टीम द्वारा 400 नमूने लिए गए थे। पिछली बार की अपेक्षा इस बार सहारनपुर के लोगोंं की प्रतिरोधक क्षमता का आकलन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts